आधार कार्ड पर लोन कैसे ले? How To Apply For Aadhar Card Loan
दोस्तों आज इस पोस्ट में आप जानने वाले हो की आप आधार कार्ड पर लोन कैसे ले सकते हो, आधार कार्ड लोन योजना में आपको लोन लेने के लिए आपकी क्या क्या योग्यता होना जरूरी है , आधार कार्ड से आपको दो तरिके से लोन मिलता है एक तो आप वेतन भोगी (salaried ) और दूसरा फिर एक सेल्फ एम्प्लोयी( self-employed) है।
दोस्तों आप इन दोनों मे से किस और से लोन लेना पसंद करते हो आप उस हिसाब से लोन को चुन सकते हो।
Aadhar Card Loan के बारे सब में जानते है आधार कार्ड भारत सरकार के द्वारा दिया गया है जो आपकी Aadhar Number 12 अंको की संख्या की पहचान कराता है जो भारत के सभी नागरिक की पहचान कराता है आप अपने ही इस आधार कार्ड से पर्सनल लोन ले सकते हो वो भी 15 लाख रु तक का लोन आसानी से मिले सकते हो।
आधार कार्ड के द्वारा मेरे पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको कम से कम 12 महीने और ज्यादा से ज्यादा 60 महीनो के भीतर इस लोन को चुकाना होगा इसके लिए आपको कुछ भी दस्तावेज गिरवी रखने के जरूरत नहीं है।
आधार कार्ड से जल्दी से लोन मिलने का एक कारण यह है की इस में आपकी सभी जानकारी जैसे के आपका नाम, आपकी जन्म तारीख और आप कहाँ के निवासी हो वो सभी बातें होने साथ साथ आपकी बायोमेट्रिक जैसे की आप की हाथ की अंगुली के फिंगर और आँखो के फिंगर से भी आपकी जानकारी ली जा सकती है।
Aadhar Card Loan लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जररूत है
- मोबाइल नंबर और ईमेल: Aadhar Card Loan के द्वारा लोन लेने के लिए आपके मोबाइल नंबर अपने आधार कार्ड से जुड़े हुए होने चाहिए और ईमेल आईडी होना जरूरी है।
- आयु: जो भी व्यक्ति के द्वारा लोन लेने जा रहा है, उसकी उसकी उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है।
- नागरिकता: आप एक भारत के मूल नागरिक होना भी जरूरी है।
- आप अपने Aadhar Card Loan से किसी अन्य बैंक लोन नहीं लिया हुआ हो।
- पैन कार्ड : आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपके पास पेन कार्ड होना भी जरूरी है।
- बैंक खाता: आपका एक एक्टिव बैंक खाता होना जरूरी है।

आधार कार्ड से दो तरह से पर्सनल लोन ले सकते
- Salaried
- self employed
Salaried व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- पहचान पत्र : आधार कार्ड,पेन कार्ड,पासपोर्ट,वोटर कार्ड,ड्राइविंग लाइन्स
- निवास प्रमाण पत्र : राशन कार्ड / पानी या बिजली का बिल
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की बैंक की पास बुक
- आपकी पास पोर्ट साइज की फोटो
- पासपोर्ट साइज फोटो
इसे भी पढ़ें:- Cash Party लोन ऐप से लोन कैसे ले?
सेल्फ एम्प्लॉयड व्यक्ति के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
- आवेदक या उनकी कंपनी का पेनकार्ड
- आपका आधार कार्ड पासपोर्ट
- वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइन्स
- राशन कार्ड पासपोर्ट
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेट मेन्ट
दोस्तों अगर आपको लोन लेना है तो आपको बताएं सभी दस्तावेज होना जरूरी है अगर आप आने आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने जा रहे हो तो आपको इन दस्तावेज के आलावा और दस्तावेज की मांग कर सकता है।
आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ बातों पर ध्यान रखना होगा
आपको यह लोन देने के आप से प्रोसेसिंग फीस भी देना होगा वो आपको लोन की कॉस्ट पर देखना पड़ता है आपकी लोन की राशि के हिसाब से यानि की आपको जितना भी लोन मिलेगा उस पर 2% तक हो सकती है।
कुछ बैंक आपको कम ब्याज पर भी लोन दे देंगे पर आपकी प्रोसेसिंग फ़ीस बहुत ही ज्यादा लेंगे अगर आपकी प्रोसेसिंग फ़ीस ज्यादा है तो लोन पर भी ज्यादा छूट मिलती है इस लिए कम ब्याज पर ही ध्यान दे।
यह सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन सबसे बढ़िया माना जा सकता है आपको बैंक कभी भी ये नहीं पूछता की आप इस लोन को किस काम में लेवोगे।
यदि आप पर्सनल लोन लेने जारहे हो तो आपको उसकी EMI को चुकाने के लिए आपके पास पर्याप्त राशि भी होना जरूरी है।
अगर आप EMI देने में देरी करते हो तो या आपका क्रडिट रिपोर्ट का बुरा असर होता हैऔर आगे से कभी भी लोन नहीं दिया जाएगा इसके के आपको समय पर एमी देना होगा।
आधार कार्ड से लोन लेने के लिए किस तरह अप्लाई करें?
सब सोचते होंगे की आधार कार्ड से लोन कैसे किस तरह आवेदन करना होगा दोस्तों आप कही बार ऐसा करते हो की अगर कोई मेरा आधार कार्ड से लोन फोरम अप्लाई कर देगा तो मुझे लोन मिल जायेगा पर दोस्तों कोई की भी जरूरत नहीं में आपको इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंतिम तक लोन के फोरम को किस तरह अप्लाई करना है वो अभी जानकरी एक सरल और सीधे तरीक़े से बताने वाला हूँ तो दोस्तों आपको हमारी निम्न बातो को फॉलो करना होगा।
1. visit official website

ऑनलाइन लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट( https://www.aadharhousing.com/ ) पर जाना होगा
2. Select Loan

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा आपको उस ऑप्शन 5 अलग अलग ऑप्शन होंगे जैसे होम लोन, प्रॉपर्टी लोन,प्लाटलोन, होम को बनाने के लिए, होम लेने के लिए ( HOME LOAN, PROPERTY LOAN, PLOT LOAN, HOME IMPTOVMENTLOAN, HOME EXTENSION LOAN,)
3.जानकारी भरे

अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी भरना होगा जैसे की
नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर,लैंडलाइन नंबर, डेट और बर्थ , स्टेट, पिन कार्ड एम्प्लॉयंट स्टेटस,पर्पस लोन,लोन अमाउंट,मंथली इनकम, कॉल आने के लिए समय चुनाना होगा, आपकी आधार कार्ड की पास की ब्राँच का नाम etc.
4.कॉल का इंतजार करें
यह सभी प्रोसेस होने के बाद आपको एक कॉल का इंतजार करना होगा वो उस बैंक से आएगा जिस बैंक से आप लोन ले रहे हो उस कॉल में आपको कुछ दस्तावेज के बारे जानकारी लेगा जो आपको सब अच्छी तरह से बताना होगा
इस प्रकार से आप आने आधार कार्ड से बहुत ही आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हो आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आपको एक वेबसाइट के बारे में बताया तो बहुत ही अच्छी साइट है
इस पोस्ट में आपने जाना की आप कैसे एक ऑनलाइन से अपने ही आधार कार्ड से लोन ले सकते हो तो दोस्तों आप से उम्मीद है की आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी तो दोस्तों आप हमे कमेंट जरूर करके बताये तो मिलते है ऐसी ही एक और पोस्ट में मिलते है तब तक के लिए
जय हिन्द जयभारत