आईसीआईसीआई(ICICI) बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले? | ICICI PERSONAL LOAN

नस्कार दोस्तों आपको मेरी पोस्ट में आने का बहुत-बहुत स्वागत है आपको एक और पोस्ट जिसमे मै आपको आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले, ICICI Bank के बारे मे की आप किस तरह से आप पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं,आपको पर्सोनल लोन मिल जायेगा वो भी 2 लाख तक का हो सकता है|

आप से निवेदन है की आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें अगर आप लोन लेना चा रहे हो तो,आपको इस पोस्ट में छोटी से छोटी जानकारी मिल जाएगी  की आप किस तरह से इस बैंक से लोन ले सकते हो|

ICICI Bank सेलरी पर काम कर रहे लोगो को और जो सेल्फ एम्प्लॉय है इन दोनों को किस तरह ये बैंक लोन दे सकते और आपको कोन कोन से दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी औरसाथ ही इस बैंक से मिलने वाला लोन कितनी ब्याज पर लोन मिलगा ये सब जानकारी इस पोस्ट में देखने को मिलेगा तो दोस्तों बिना देर किये इस पोस्ट को प्रारंभ करते है|

आईसीआईसीआई बैंक से ही पर्सनल लोन क्यों ले

  • दोस्तों अगर आपको आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेते है तो आपको ये बैंक 20 लाक तक का पर्सोनल लोन दे सकता है वो भी
  • वो भी बिना किसी गवाह के जी हा दोस्तों अगर आप कही और जगह से लोन लेते होतो,तो सबसे पहले आपको किसी गवाही यानि जिसका अकाउंट हो उस अकाउंट में
  • जिसका अकाउंट हो हमें उसका अकाउंट नम्बर उसे लाना होगा पर आईसीसी बैंक में किसी तरह का ग्वाही की ज़रूरत नहीं है|
  • आपको यह लोन कोवापस रिटर्न करने के लिए 12 महीने से ले कर 72 महिनो का समय मिल जाता है 72 महिनो का मतलब की 6 साल का समय मिल जाता है|

इसे भी पढ़े- Canara Bank (केनरा बैंक) से लोन कैसे ले? 

आईसीआईसीआई बैंक से कोन-कोन लोन ले सकता है?

ये बैंक वैसे तो salaried & सेल्फ एम्प्लॉय दोनों को लोन दे सकता है|

1. अगर आपकी उम्र कम से कम आपकी उम्र 23 साल से लेकर 58 साल तक होनी चाहिए |

2. आपकी मंथली सेलेरी 30 हजार होनी चाहिए|

3. आप का रहने हा स्थान स्थायी हो|

4. इसके आलावा आप जिनके नाम ये लोन ले रहे हो उसका सिबिल स्कोर अच्छा हो तभी आपको इस बैंक से लोन मिल सकता|

5. दोस्तों इस बैंक  लोन देने से पहले ये भी चके करता है की आप कहीं और बैंक से लोन तो नही ले रखे है |

6. अगर आप लोन लिया है तो कब से लिया है और कितना लोन बाकी रह गया है ये सब बैंक देखता है,तो चलिये दोस्तों इस पोस्ट मे आपको इंस्टेंट लोन पाने के लिए क्या योग्यताहोनी चाहिए|

अगर आप सेल्फ एम्प्लॉयी लोग हो तो आपकी उम्र कम से कम 25 साल से लेकर 65 साल तक होनी चाहिए,आपका सालाना टर्न ओवर 15 लाख रुपये तक होना चाहिए|

आपका business stability भी चके किया जायेगा जो कम से का 5 साल का होना चाहिए|

साथ ही आपका अकाउंट एक साल पूराना नही होना चाहिए|

आईसीआईसीआई बैंक से लोन लेने के लिए को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्कता है?

1.आपका ID प्रूफ जिसमे आपका वोटर कार्ड,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस|

2.आपकी दो पोस्ट पोस्ट साइज फोटो|

3. एड्रेस प्रूफ के लिए आपका आधार कार्ड|

4. पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट|

5. आपकी पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप|

आईसीआईसीआई बैंक आपको कितना ब्याज और कितना समय के लिए मिलगा?

दोस्तो इस बैंक से मिलने वाला लोन पर आपको कम से कम 10.50% इंटरेस्ट पर महीने लगेगा|

इस ब्याज की राशी इस बात पर निर्भर है की आपको कितना लोन दिया जाएगा|

बैंक से मिलने वाला लोन को भरने के लिए आपको 12 महीने से लेकर 72 महीने तक का समय मिलेगा यानी की इस बैंक से मिलने वाला लोन को आप वापस return करने के लिए 1 से 6 साल का समय मिलेगा

आईसीआईसीआई बैंक CUSTOMER CARE SERVICE

ICICI BANK-ICICI bank loan apply online

दोस्तो आज आपके जाना की आप आईसीसी बैंक से किस तरह से लोन ले सकते हैं|

ये बैंक आपको 20 लाख तक का लोन दे सकता है|

इस बैंक से मिलने वाला लोन को लेने के लिए कोन से दस्तावेज की जरूरत होगी या साथही कितना ब्याज लगेगा तो|

दोस्तो बहुत जानकारी मिली होगी अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी जरूर बताएं |धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *